City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में आसमानी कहर जारी, शनिवार को ठनका गिरने से 23 लोगों की मौत

अगले 24 घंटों के लिए भी जारी किया गया अलर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. प्रदेश में शनिवार को ठनका गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग इससे झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गए. इस आपदा का शिकार होकर मरने वालों के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी है. आज रविवार को भी बिहार के कई  जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 24 घंटे तक ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी सलाह दी है.

बता दें शनिवार को आकाशीय बिजली के कारण सारण में 5, कैमूर में 3, पटना जहानाबाद में 2-2, गया और बक्सर में एक-एक लोगों ने दम तोड़ दिया था. भोजपुर में शनिवार के दिन ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए/घटना के बाद पूरे जिले में मातम सा पसरा हुआ है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ठनका गिरने से कुल चौदह लोगों की मौत हो गयी थी. वैशाली में सबसे अधिक छह लोगों की जानें गयी जबकि पूर्वी बिहार में चार, समस्तीपुर में तीन व गया में एक किशोरी की ठनका गिरने से मौत हो गयी थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.