सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कैमूर जिले की पुलिस ने 30 मई को पिता पुत्र की हुई हत्या के मामले को सुलझा लिया है. कैमूर में हुए इस डबल मर्डर (Double murder) मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. मृतक बाप-बेटे के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाना ही उसकी हत्या का कारण था. दोनों ही गांव की कई महिलाओं और लड़कियों को पैसे के बल पर अपनी हवस का शिकार बनाते थे. पिता-पुत्र के कुकर्मों से गांव के लोग परेशान थे. गौरतलब है कि बेलाव थाना के तराव गांव में 30 मई दोनों पिता-पुत्र की हत्या तब कर दी गई थी जब वे अपने खेत में सोये हुए थे. उसी दौरान गांव के तीन युवकों ने दोनों को ही कुल्हाड़ी से काट डाला, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि इसकी वजह क्या थी और वारदात को किसने अंजाम दिया.
आखिरकार पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है.इस हत्या के बाद भूमि विवाद के चल रहे मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जब वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया तो तीन लोग और गिरफ्तार हुए. इन तीनों में से एक आरोपी ने खुद कबूल किया कि दोनों बाप-बेटे इनकी मां- बहन और पत्नी के साथ पैसे के लालच देकर अवैध संबंध बनाया करता था. कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना जिसको लेकर घटना का अंजाम दिया गया.
हत्या के आरोपी पिंटू और जितेंद्र बिंद ने बताया कि इनके कुकर्म को लेकर पूरा गांव परेशान था. पिंटू बिंद का कहना है कि मेरी बड़ी मां के साथ वंशी सिंह का अवैध संबंध था. जब गांव के लोगों को पता चला तो लोक लाज के कारण मां ने जान दे दी. उनकी बेटी के ससुराल वालों को जब पता चला तो अक्सर ताने मारने लगे जिसको लेकर बेटी ने भी जान दे दी. मेरी मां, बहन, पत्नी के साथ भी अवैध संबंध बनाया.आरोपी ने बताया कि घर वाले झगड़े से दूर रहने की बात करते रहे. हम भी मजबूर थे क्योंकि वंशी सिंह पैसे वाले थे. तभी जितेंद्र बिंद ने अपनी बहन के साथ वंशी को छेड़खानी करते देख लिया था. फिर क्या था जितेंद्र ने अपने दोस्त पिंटू से सारी बात बताई. दोनों ने कामेश्वर बिंद के साथ मिलकर साजिश रची और बाप-बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला.
कैमूर एसपी दिल नवाज अहमद के अनुसार आरोपी कामेश्वर बिंद हत्या और अपहरण के मामले में पहले जेल चुका है. महिलाओं के साथ अवैध संबंध को लेकर इन्हें कई बार समझाया गया पर नहीं मानने पर पिंटू और जितेंद्र ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी. तीनों आरोपी सहित पांच लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
कैमूर से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.