सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है.इस संकट को भी अवसर में बदलने में कुछ लोग जुटे हुए हैं.इसका वैक्सीन बनाने के लिए कई देशों में रिसर्च किया जा रहा है.अभीतक किसी देश को कोरोना का वैक्सीन बनाने में अभीतक सफलता नहीं मिली है.लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने का दावा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है.एक सप्ताह पहले एक हजार लोगों पर सफल परिक्षण करने का दावा किया गया था और आज योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल नाम से कोरोना की दवा लांच भी कर दिया है.
योग गुरु ने दावा करते हुए कहा कि हमने दो ट्रायल किया था. पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल. उन्होंने दावा किया है की पतंजलि में बनायीं गयी कोरोनिल नाम की दवाई से 100 फीसदी मरीज रिकवर हो गए हैं. उन्होंने कहा की कोरोनिल दवा का रिकवरी रेट सौ फीसदी है. जबकि इसका डेथ रेट शून्य फीसदी है. हालाँकि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला आयुष मंत्रालय योग गुरु के दावे से इत्तेफाक नहीं रखता.
पतंजलि की कोरोना से क्योर का दावा करने वाली दवा ‘कोरोनिल’ को लेकर आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और आयुष मंत्रालय दोनों ने पल्ला झाड़ लिया है. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि आईसीएमआर के अधिकारी ही इस बारे में सही जानकारी दे पाएंगे. जबकि आईसीएमआर के अधिकारियों के मुताबिक आयुर्वेदिक दवा से संबंधित सभी जिम्मेदारी आयुष मंत्रालय का है.
Comments are closed.