राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ समस्तीपुर के जिला प्रवक्ता राकेश झा ने की राजनीति में हिस्सेदारी की मांग
समस्तीपुर में हुई कार्यसमिति की बैठक में वक्ताओं की मांग
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ। जिला की बैठक में राजनीति में शक्रिय हिस्सेदारी की मांग की है।यह समाज अब अपनी उपेक्षा कतई बर्दास्त नही करेगा।यह बैठक निरिक्षण भवन में की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अंशु झा की अध्यक्षता में की गई।वही इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी जिला प्रभारी यशवंत कुमार चौधरी उपस्थित थे।वही इस बैठक में इन बिंदुओं पर महासंघ द्वारा प्रस्तावित प्रांतीय सम्मेलन के तिथि तथा स्थान आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदु,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय सदस्यों की राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करना,सामाजिक संगठनों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही चरित्र हनन तथा अन्य विघटनकारी गतिविधिया,बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय महासंघ के संगठनों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन, बैंक खाते में कोष बढ़ाने,जिले वार तथा क्षेत्रवार सदस्य बनानें को लेकर चर्चा की गई।
वही प्रांतीय प्रभारी अंशु झा ने कहा कि समाज मे भटके हुए लोग एकाग्र होकर अपनी संस्कृति को बचाए।तथा नौजवान आगे आये।महासंघ के जिला प्रवक्ता राकेश झा ने कहा कि युवा संगठन की रीढ़ है और उनको ही संगठन चलाना है।संगठन को मजबूत करें तभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।कइयों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी अपनी विचार रखी।वही इस बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन जुलाई में किया जाएगा।इस बैठक , प्रदेश सलाहकार धीरज झा रंजीत झा राकेश रंजन झा उमेश झा मनोज झा पाठक,अम्बरीष पाठक, जितेश मिश्रा,संतोष कुमार मिश्रा,जयनंदन मिश्रा,जसवंत मिश्रा, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे।
Comments are closed.