सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मरीजों की हो रही मौत से चिंतित बिहार सरकार ने जोरशोर से प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि राज्य में अबतक 5000 लोग संक्रमित हैं और 30 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी एक उम्मीद की नई किरण की तरह है. लेकिन समस्या ये है कि सरकार को प्लाज्मा डोनर नहीं मिल रहे हैं. पहली बार एक कोरोना मरीज जंग जितने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हुआ है.आज से यह प्रयोग शुरू हो रहा है.
डॉ. नेहा कि माने तो कोरोना जंग जीत चुके लोगों में प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरूकता की कमी है. उन्हें बताना जरूरी है कि डोनेशन तभी लिया जाएगा जब डोनर की शारीरिक स्थिति गाइडलाइन के मुताबिक हर तरह से फिट हो. डोनर के शरीर में खून, एंटी बॉ़डी टाइटर ठीक होने पर ही डोनेशन लिया जाता है. हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने के 14 दिन से 28 दिन के बाद प्लाज्मा डोनेशन किया जा सकता है.कोरोना निगेटिव होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दे सकते हैं. इसके लिए एम्स ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा सिंह को 9993028936, डॉ. नवनीता को 9599274710 तथा डॉ. नीरज को 8505864856 पर कॉल कर सकते हैं. प्लाज्मा देने वाले को आने-जाने के खर्च के लिए पांच सौ रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे.
Comments are closed.