सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 174 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3359 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. और इस वजह से संख्या एक हफ्ते में ही दोगुनी से भी अधिक बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1209 हो गई है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक पटना, वैशाली और खगड़िया में 2-2 जबकि मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, समस्तीपुर, सीवान, सारण, बेगूसराय, भोजपुर और जहानाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.गौरतलब है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. सूबे में सभी 38 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 238 में केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या अब चीन से ज्यादा हो गई है. संक्रमण से 4,706 मौतें होने के बाद कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में हम तुर्की को पीछे छोड़ नौंवे स्थान पर आ गए हैं. देश में अभी तक कुल 1,65,799 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (जूएचयू) के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब तुर्की को पीछे छोड़कर दुनिया में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. चीन में कुल 84,106 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 4,638 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
Comments are closed.