City Post Live
NEWS 24x7

राज्यपाल से मिलकर तेजस्वी ने की गोपालगंज कांड की CBI जांच की मांग

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  गोपालगंज में हुए तीहरे हत्याकांड का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.राज्यपाल से पटना में मुलकात कर  तेजस्वी यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. तेजस्वी यादव ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद तीन पन्नों का एक ज्ञापन सौंपा. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की तरफ से जो ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा उसमें गोपालगंज में हुई हत्याओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. इसी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह और आलोक मेहता समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव कल शाम तक इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त JDU के विधायक पप्पू पाण्डेय की गिरफ्तारी नहीं होने पर गोपालगंज मार्च करने की चेतावनी पहले ही बिहार सरकार को दे चुके हैं.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव को विधायक के खिलाफ कारवाई की कोई उम्मीद नहीं है.उन्होंने पार्टी के विधायकों और नेताओं को गोपालगंज मार्च की तैयारी करने का निर्देश दे दिया है.तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के तमाम विधायकों के साथ गोपालगंज मार्च करेगें.उधर JDU विधायक पप्पू पाण्डेय ने भी अपने रिश्तेदारों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पटना मार्च करने का ऐलान कर दिया है.

गोपालगंज से आ रही खबर के अनुसार आज सुबह से ही एसपी लगातार विधायक के रिश्तेदार के ह्त्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.लेकिन अभीतक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.गौरतलब है किआज बीजेपी के विधायक भी जेडीयू विधायक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. उन्होंने आज कहा कि वगैर जांच के राजनीतिक दबाव में आकर पप्पू पाण्डेय के खिलाफ कोई करवाई नहीं होनी चाहिए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.