चमत्कार: शिवलिंग में लिपटा दिखा अजगर तो लोगों ने शुरू कर दी पूजा-अर्चना.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के वैशाली जिले के सराय में शीतल भकुरहर गांव मे शिव लिंग से लिपटा एक अजगर सांप (Python snake) लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है. गांव के नर्वदेश्वर मंदिर (Nardeshwar Temple) में अजगर सांप शिव शिवलिंग से लिपटा हुआ देखा गया. भोले बाबा के इस मंदिर में शिवलिंग से लिपटा अजगर सांप को देखकर गांव वाले हैरान रह गए . लोग इसे कुदरत का करिश्मा समझने लगे. इसके बाद लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया. लेकिन इसी दौरान शिवलिंग से लिपटा हुआ अजगर सांप अचानक अंतर्ध्यान हो गया.
ग्रामीणों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में अजगर सांप का दिखा जाना बहुत ही शुभ है. शीतल भकुरहर के लोगों का मन्ना है कि शिवलिंग में लिपटे अजगर सांप के देखे जाने से उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में गांव में सब ठीक रहेगा. अब जबकि भोले बाबा के मंदिर में सांप का दर्शन हुआ है तो इस गांव में कोई भी अनहोनी नहीं होगी.अजगर सांप का शिवलिंग से लिपटना और फिर गायब हो जाने को ग्रामीण चमत्कार मान रहे हैं.
शिवलिंग में अजगर का लिपटा देखा जाना और फिर अंतर्ध्यान हो जाना ग्रामीणों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार मंदिर में शिवलिंग से लिपटा हुआ सांप का दर्शन हुआ है. पिछले दिनों जब लोग चमकी बुखार से लोग त्राहिमाम कर रहे थे तभी इस मंदिर में सांप का दर्शन हुआ था उसके बाद गांव में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.मंदिर में पूजा अर्चना जारी है. इस तरह ग्रामीणों को गांव में स्थापित पौराणिक नर्वदेश्वर मंदिर के प्रति और गहरी आस्था एक बार फिर पुनर्जागृत हो गई है.लॉक डाउन के बीच ही भक्तों का यहाँ पहुंचना जारी है..
Comments are closed.