PM ने की देश के सभी CM से बात, कहा-कोरोना को गांवों तक जाने से रोकना बड़ी चुनौती.
सिटी पोस्ट लाइव : देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार बैठक करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस को गांवों में नहीं फैलने देना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बावजूद कोविड-19 को गांवों में नहीं फेलने देना है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए संतुलित रणनीति लागू करनी होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आज आपके सुझावों के आधार पर हम अपने देश की दिशा निर्धारित करने में सक्षम होंगे.उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया यह मानती है कि भारत कोविड-19 से ख़ुद को सुरक्षित रखने में सक्षम रहा और इसमें राज्यों ने बड़ी भूमिका निभाई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने जहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है वहां, हमारी समस्याएं बढ़ गई हैं.
Comments are closed.