City Post Live
NEWS 24x7

बिहार पहुँच रही है कोरोना ट्रेन, बढ़ गया है कई गुना संक्रमण का खतरा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार पहुँच रही है कोरोना ट्रेन, बढ़ गया है कई गुना संक्रमण का खतरा.

सिटी पोस्ट लाइव : श्रमिक ट्रेनों की जब से शुरुवात हुई है, बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है.ऐसे लग रहा है कि कोरोना देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेन के जरिये बड़े पैमाने पर बिहार पहुँचने लगा है. रविवार को  राजस्थान (Rajasthan) के रेवाड़ी जिले से 1267 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) बिहार के खगड़िया स्टेशन पहुंची. खगड़िया स्टेशन पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने सभी मजदूरों की थर्मल स्‍क्रीनिंग की, जिसमें 17 मजदूरों में बुखार का लक्षण पाए गए हैं. इन सभी प्रवासी मजदूरों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए खगड़िया के सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने इन सभी कोरोना संद‍िग्‍धों के सैंपल पटना भेज दिए हैं. वहीं, बाकी बचे मजदूरों को बस से अररिया और पूर्णिया सहित अन्य जिला भेजा गया है.

बिहार के नालंदा (Nalanda) जिला में भी एकबार फिर से प्रवासी मजदूरों के साथ कोरोना की वापसी शुरू हो गई है.कोरोना का चेन टूटने के बाद फिर से एक साथ यहाँ 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार की शाम आई रिपोर्ट में 11 नए केस (Corona Cases) मिलने की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रशासन के हाथ पाँव फुल रहे हैं.जिले के नगरनौसा, सिलाव, अस्थावां, एकंगरसराय, राजगीर, हरनौत के बाद अव चण्डी व करायपशुराय में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कल 55 प्रवासियों का सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा गया था जिसमें 11 लोगो की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.