बांसुरी बजाकर तेजप्रताप का तंज- संघी ईंट से दबी नीतीश की अंतरात्मा.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बाहर फंसे छात्रों को वापस लाये जाने की मांग को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.तेज प्रताप यादव सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसता ट्वीट किया है.अपने निराले अंदाज के लिए जाने जानेवाले तेजप्रताप यादव ने कोरोना के संक्रमण काल में वे ट्विटर (Twitter) पर ऐसे ही नए अंदाज में नजर आए हैं.
तेज प्रताप ने बांसुरी (Flute) पर भजन (Bhajan) बजाता अपना वीडियो (Video) पोस्ट किया है. साथ ही बिहार के बाहर फंसे बच्चों व कामगारों को लाने के लिए मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पहल की तंज भरी अपील की है. नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लिखा है कि वे संघी ईंट से दबी अपनी अंतरात्मा (Inner Soul) काे जगाएं. इसके कुछ दिनों पहले वे नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए हवन-यज्ञ भी कर चुके हैं.
तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में प्रसिद्ध भजन ”वैष्णव जन तो तेने कहिए…” को बांसुरी पर बजाते वीडियो को ट्वीट (Tweet) किया है. साथ ही इसका अर्थ समझते हुए लिखा है कि सच्चा वैष्णव वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता है. आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना तेज प्रताप उनकी ओर इशारा करते हुए लिखते हैं कि वे संघी ईंट से दबी अपनी अंतरात्मा को जगाएं और राज्य के बाहर फंसे बालकों व गरीब मजदूरों की पीड़ा को समझने का प्रयत्न करें, उन्हें बिहार लाने का प्रबंध करें.
तेजप्रताप यादव का यह बासुरी वादन सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.उनके समर्थकों को उनका ये अंदाज खूब भा रहा है वहीं विरोधी तंज कास रहे हैं.विरोधियों का कहना है कि कोरोना के इस संक्रमण के बीच लालू यादव के बेटे चैन की बांसुरी बजा रहे हैं.उन्हें कोरोना एक मजाक लग रहा है.
Comments are closed.