रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इन ट्रेनों से सफ़र करना होगा सस्ता
सिटी पोस्ट लाइव : रेल से सफ़र करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले समय में राजधानी-दुरंतो समेत 40 ट्रेनों में सफर सस्ता होने की उम्मीद है. रेलवे ने 40 ट्रेनों को फ्लेक्सी फेयर योजना से हटाने की तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए फ्लेक्सी फेयर योजना में बदलाव करेगा. हालांकि इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा. इसके तहत वैसी ट्रेनों व उस रूट को चिन्हित किया जा रहा है जहां ट्रेन खाली रहती है.
गौरतलब है कि राजधानी, शताब्दी व दुरंतो ट्रेन में 10 फीसदी सीट बुक होने के बाद फ्लैक्सी फेयर शुरू हो जाता है. 50 फीसदी सीट वास्तविक मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक पर बुक होती है. इसके बाद हर 10 फीसदी पर दामों में बदलाव किया जाता है. रेलवे सूत्रों के अनुसार 10 फीसदी सीटें बिकने की बजाय 20 फीसदी सीटें बिकने के बाद यात्रा भाड़ा में बढोत्तरी पर भी रेलवे बोर्ड मंथन कर रहा है. बाकी 102 ट्रेनों में भी रेलवे एक ‘लास्ट मिनट’ ऑफर लाने जा रहा है. इसके तहत, जिन ट्रेनों में 60% से कम बुकिंग होती है, उनमें यात्रा के चार दिन पहले तक बुकिंग कराने पर किराए में 50% तक छूट मिल सकेगी। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान रेलवे को लगभग 862 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई थी.लेकिन इस स्कीम की आलोचनाओं को देखते हुए रेलवे ने जल्द ही इसमें बदलावा करने का संकेत दिया है.
बता दें कि फ्लेक्सी फेयर अथवा डायनैमिक प्राइसिंग की व्यवस्था 9 सितंबर, 2016 को लागू की गई थी. इस दौरान 44 राजधानी, 46 शताब्दी और 52 दुरंतो ट्रेनों की खातिर इसे लागू किया गया था. दरअसल फ्लेक्सी फेयर की वजह से इन ट्रेनों का किराया कई बार एयरलाइंस से भी ज्यादा हो जाता है.
यह भी पढ़ें – धनबाद में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,आक्रोशित लोगों ने निकाली रैली
Comments are closed.