City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,आक्रोशित लोगों ने निकाली रैली

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,आक्रोशित लोगों ने निकाली रैली
सिटी पोस्ट लाइव : धनबाद के बलियापुर प्रखंड के खेतटांड़ गांव की किशोरी खुशबू कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत में नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पिता के बयान के बाद सभी तथ्य इस ओर इशारा कर रहे हैं, कि खुशबू ने खुदकुशी नहीं की. बल्कि गहरी साजिश के तहत जहर खिलाकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों का आरोप है कि विधायक के दबाव में पुलिस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रही है.

 

 वही 13 दिन बीतने के बावजूद अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं होने पर आक्रोशित जनता ने आज आक्रोशित रैली निकाली. लोगों ने रैली निकालकर बलियापुर चौक में “फूलचंद मंडल मुर्दाबाद” के नारे के साथ पुतला दहन किया. आंदोलनकारियों का कहना है कि -“आज की रैली से अगर बलियापुर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो आने वाले समय में आंदोलन और भी तेज होगा. वहीँ इस मामले में सिंदरी विधायक फूलचंद्र मंडल ने कहा कि – ”  साजिश के तहत मेरे बेटे को फँसाया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच करे. अगर इस मामले में मेरा बेटा आशीष मंडल कसूरवार है, तो उसे कानून सजा देगी.” चुनाव के सवाल पर फूलचंद मंडल ने कहा कि -“आने वाले चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जीत और हार का फैसला जनता करती है.”

 दूसरी ओर मृतक के पिता एवं आम जनता पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं.  उनका आरोप है कि विधायक के दबाव में पुलिस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रही है, और घटना में मिले मोबाइल का भी कॉल डिटेल्स नहीं निकाला जा रहा है. खुशबू मंडल के परिजन घटना के पीछे सिन्दरी क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता या यूं कहें कि सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र आशीष मंडल की भूमिका संदिग्ध मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें – सीवान की बेटी राधा बनी बिहार जूनियर महिला हैंडबाल टीम की प्रबंधक

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.