City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा महिला कलेक्टर का फरमान, सिर्फ शुक्रवार को होगी फरियादी से मुलाकात 

अन्य दिन आएंगे, तो सोकर जाएंगे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सहरसा महिला कलेक्टर का फरमान, सिर्फ शुक्रवार को होगी फरियादी से मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : सहरसा जिला कलेक्टर शैलजा शर्मा से शहरसावासियों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। लेकिन मोहतरमा अभीतक सहरसा का मिजाज नहीं समझ पायी हैं। अभी श्रीमती शर्मा अपने अधीन विभिन्य विभाग के कर्मियों के तबादले में जुटी हुई हैं।उनके कनीय अधिकारी भी उनके महिला अधिकारी होने के नाते,उनसे घबराए और कतराए रहते हैं, जिनसे वाजिब काम भी प्रभावित हो रही है। वैसे मोहतरमा जबसे पदभार संभाली हैं, तबसे विभिन्य प्रखंडों का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली में सुधार के जरूर संकेत दिए हैं। अभीतक ईमानदारी की चमक उनके चेहरे से साफ झलक रही है।सहरसा महिला कलेक्टर का फरमान, सिर्फ शुक्रवार को होगी फरियादी से मुलाकात लेकिन हमारी समझ से वे अवकाश पर ज्यादा रहती हैं, जो जिले की सेहत के लिए बेहतर नहीं हैं। आज शनिवार है और दूर-दराज इलाके से लोग अपनी फरियाद लेकर आये थे लेकिन शख्त आदेश की वजह से किसी की मुलाकात आज मैडम साहिबा से नहीं हो सकी। एक फरियादी मुलाकात की उम्मीद में सो गए। उन्हें लगता था कि उनकी पीड़ा से पिघलकर कोई मुलाजिम डीएम साहिबा से उन्हें मिला देगा। लेकिन जिला समाहरणालय के आस-पास का पत्ता भी बिना मोहतरमा की सहमति से हिलता भी नहीं है। ये जनाब दिन के ग्यारह बजे से सो रहे हैं और यह तय है कि नींद पूरी कर के बिना मुलाकात के ही ये अपने घर जाएंगे।हमारी इस खबर का यह मकसद है कि कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और शख्त होना बेहद खास गुण हैं एक जिला कलेक्टर को। लेकिन वे कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी हैं, जनता की सेवा और जनता की परेशानियों को कम करने के लिए। अगर वे लगातार जनता से रूबरू नहीं होंगी, तो जनता का कितना भला हो सकेगा? हाँ ! उनकी शख्ती से सरकारी फाईल और कम्प्यूटर के डाटे जरूर मजबूत होंगे। कलक्टर साहिबा आपकी जरूरत सरकारी योजनाओं की फाईलों और कम्प्यूटर के डाटे से ज्यादा जनता को है। आप जिले की प्रथम नागरिक हैं।जनता के हितों का ख्याल रखना एक अच्छे कलक्टर की निशानी है। आप जनता के बीच अपनी कालजयी छवि बनाइये, जिससे जनता आपके जिला छोड़ने के बाद भी, दशकों आपको अपने जेहन में जज्ब रख सकें ।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.