सिटी पोस्ट लाइव : बिहार अब पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज हत्याकांड को नरसंहार बताकर अपने चुनावी अभियान का श्री गणेश कर चुके हैं. मार्च नहीं करने की मिली ईजाजत और उलटे दर्ज हो गया लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला तो तेजस्वी यादव एकबार फिर से गरमा गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके फिर से बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि ’15 सालों में 15 बिस्कुट नहीं खिला पाए मुसीबत में अपने लोगों को?15 सालों की देन है कि 15 साल की ज्योति कुमारी 1200 किमी अपने पिता को साइकल पर लेकर बिहार लौटती है. उदारीकरण के 15 सालों में सब राज्य बढ़े लेकिन 15 सालों वाली BJP-JDU ने बिहार को पीछे धकेल दिया. कम से कम 15 वर्ष से शासन कर रहे नीतीश कुमार और सुशील मोदी को अब तो शर्म आनी चाहिए.’
तेजस्वी यादव कोरोना काल में लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. कोटा से छात्रों को लाना का मुद्दा हो या प्रवासियों को बिहार बुलाने का मुद्दा, तेजस्वी यादव लगातार इन मुद्दों को लेकर बिहार सरकार पर हमला करते रहे हैं. फिलहाल तेजस्वी यादव गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर केस को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव गोपालगंज जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी जिसके बाद राबड़ी आवास के बाहर जमकर ड्रामा हुआ. जिसको लेकर पटना पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में तेजस्वी समेत 92 नेताओं पर केस दर्ज किया गया है.