City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव ने बिहार की जनता से जैसे विकास छिना था वैसे ही अब तेजप्रताप से हिस्सेदारी छीन रहे : HAM

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू परिवार काफी चर्चा में है. दरअसल, लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अपनी बगावती तेवर की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. तेजप्रताप यादव लगातार राजद के खिलाफ कई बड़े कदम उठा रहे हैं. वहीं, लालू यादव के परिवार के इस लड़ाई के बीच अब जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ घुस गयी है. दरअसल, इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रजवान ने हमला पलटवार कर दिया है. दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को घेरे में ले लिया है.

दानिश रिजवान का कहना है कि, परिवार में यदि किसी को मान-सम्मान नहीं मिलेगा तो वह बगावत करेगा ही. अब तेजस्वी यादव चाहते हैं कि पूरी संपत्ति के साथ-साथ पार्टी को भी हड़प लें और खुद ही मालिक मुख्तार बन जाए तो परिवार में बगावत होगी है. साथ ही लालू यादव को लेकर कहा कि, अगर न्याय होता तो लालू प्रसाद यादव जी अपने बड़े पुत्र को राजनीति में सक्रिय करवाते लेकिन अब उससे भी हिस्सेदारी छीन रहे हैं.

कहा कि, लालू यादव ने जिस तरीके से बिहार की जनता से उनका विकास छिना था वैसे ही  उन्होंने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से हिस्सेदारी छिनी भी छीन ली है. अब वे परिवार में भी हकमारी कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि अब परिवार में बगावत हो रहा है. बता दें कि, तेजप्रताप यादव इन दिनों लगातार बगावती तेवर अपना रहे हैं. इस बीच उन्होंने राजद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के प्रत्याशी अतिरेक कुमार को समर्थन देने का एलान भी कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.