सिटी पोस्ट लाइव :झारखंड में व्यापार करना हुआ आसान,ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मिला चौथा स्थान. देश में कारोबार करने में सुगमता के लिहाज से झारखंड को चौथा स्थान मिला है. औद्योगिक नीति व संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) और विश्व बैंक द्वारा कारोबार सुगमता को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच की गई रैंकिंग में झारखंड को चौथा स्थान मिला है. वहीं इसमें आंध्रपदेश अव्वल रहा है. झारखंड ने 97.99 अंकों के साथ यह स्थान हासिल किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की इस सफलता के लिए खुशी जाहिर की है साथ ही राज्य के लोगों को बधाई भी दी है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा -“झारखण्ड ने एक बार फिर इतिहास रचा है. “ईज ऑफ डूइंग” बिजनेस रैंकिंग में झारखण्ड देश के अग्रणी 4 राज्यों में शामिल हो गया है. पिछली बार हमारी रैंकिंग सात थी, जो इस बार बढ़कर चार हो गई है. सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के चलते ही यह संभव हो सका है. राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को बधाई.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘टीम झारखण्ड की मेहनत और राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के विश्वास से ही झारखण्ड आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. गरीबी समाप्त करने का एक ही मूल मंत्र है-विकास. हम राज्य में उद्योगों के माध्यम से रोज़गार सृजन कर समृद्ध और संपन्न झारखण्ड बनाने में जुटे हैं.” आपको बता दें कि डीआईपीपी, विश्वबैंक के साथ मिलकर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता के आधार पर रैंकिंग करता है. डीआईपीपी कारोबारी क्षेत्र में और सुधार लाने के लिये कारोबार सुधार कार्ययोजना (ब्रैप) के तहत यह करता है.
Comments are closed.