City Post Live
NEWS 24x7

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने थामा NCP का दामन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने थामा NCP का दामन

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने मंगलवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन थाम लिया. वे अहमदाबाद में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इससे पहले वाघेला ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की थी कि वह जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होंगे. वाघेला ने कहा था एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ चर्चा के बाद मैंने यह फैसला लिया. मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है. सार्वजनिक जीवन में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए एक अच्छे मंच की जरूरत होती है. किसी को भी ऐसी चीजों के लिए ना नहीं कहना चाहिए.

गौरतलब है कि वाघेला ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने भाजपा के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. लेकिन 1995 में गुजरात में भाजपा ने सत्ता में आने पर उनकी बजाय केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया. इससे नाराज वाघेला भाजपा से अलग हो गए और कांग्रेस का बाहर से समर्थन लेकर 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में उन्हें कपड़ा मंत्री बनाया गया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.