अयोध्या मामले पर जल्द सुनवाई से SC का इनकार, कहा- पहले ही आदेश किया जा चूका
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले की जल्द सुनवाई की मांग को ठुकरा दिया है. बता दें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की अर्जेन्सी बताते हुए जल्द सुनवाई की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मांग ठुकरा दी. CJI रंजन गोगोई ने कहा कि वह इस मामले मे पहले ही आदेश कर चुका है.
याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है. इससे पहले अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी थी और कहा था कि मामले की नियमित सुनवाई पर फैसला भी अब जनवरी में ही होगा.
मामले पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने राम मंदिर मामले पर बयान देते हुए कहा था कि विवादित स्थान पर राम मंदिर बनना चाहिए ताकि देश का मुसलमान ‘सुकून, सुरक्षा और सम्मान’ के साथ रह सके. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को जल्द फैसला करना चाहिए ताकि देश में शांति और भाईचारा मजबूत हो सके.
गौरतलब है कि अयोध्या मामले पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने आयोग को एप्लीकेशन दी है. साथ ही इस मामले में आयोग से पहल करने की भी मांग की है. इन एप्लीकेशन पर आयोग 14 नवंबर को होने वाली मासिक बैठक में विचार करेगा. जिसके बाद आयोग सुप्रीम कोर्ट से मामले पर जल्द सुनवाई करने को भी कहेगा.
Comments are closed.