नीति आयोग से स्मृति ईरानी की छुट्टी, प्रकाश जावड़ेकर मिली जिम्मेवारी
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को नीति आयोग से दे दी गई है. पीएम मोदी के कहने पर नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री की यहां से छुट्टी हो गई है. इस जगह पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि इससे पहले स्मृति ईरानी को सूचना मंत्रालय से निकाला गया था.
गौरतलब हो कि प्रधान मंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं, और यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब पीएम मोदी की अध्यक्षता में 17 जून को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप भी लगा है. यह गंभीर आरोप गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने लगाए थे. कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल गांव को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का बेहतरीन मॉडल बनाने का काम किया है. अमित चावड़ा ने एक और ट्वीट में स्मृति ईरानी पर अपनी सांसद निधि के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है.
Comments are closed.