राफेल डील पर राहुल गाँधी ने फिर मोदी पर साधा निशाना,कहा-“कमांडर ऑफ थीफ”
सीटी पोस्ट लाइव : राफेल डील को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राफेल मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, रैली, सोशल मीडिया हर तरफ से राहुल का वार जारी है. सोमवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए उन्हें कमांडर ऑफ थीफ (चोरों का कमांडर) कह दिया.
सोमवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें राफेल डील के बारे में समझाया जा रहा है। वीडियो में मौजूद शख्स कह रहा है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल डील के बारे में कहा कि भारत सरकार की ओर से अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया गया था और उनके पास कोई च्वाइस नहीं थी. इसके पहले राहुल पीएम मोदी के लिए ‘चोर’ जैसे शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं.
गौरतलब है कि 30 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘वैश्विक भ्रष्टाचार. सच में राफेल विमान बहुत तेज और दूर उड़ता है. यह आने वाले एक-दो हफ्तों में बंकर को तबाह करने वाले बम गिरा सकता है. मोदी जी कृपया अनिल को बताएं, फ्रांस में बड़ी दिक्कत है.” वहीँ केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधने के बाद सोमवार को पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि -” सरकार इस मामले में जांच का आदेश देने से बच रही है, जो सवालों के घेरे में है”. पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, “वित्त मंत्री जेटली कहते हैं कि सच के दो पहलू नहीं हो सकते, बिल्कुल सही है. वित्त मंत्री के मुताबिक यहां दो पहलू हैं, ऐसे में यह पता लगाने का सही तरीका क्या है कि कौन सा पहलू सही है?’ उन्होंने कहा, ‘या तो जांच का आदेश दिया जाए या फिर फिर टॉस करा लिया जाए. मुझे लगता है कि, वित्त मंत्री टॉस कराना (दोनों तरफ हेड वाले सिक्के से) पसंद करेंगे.” उन्होंने कहा, ‘यह दुखद है कि सरकार सिलसिलेवार हुए घटनाक्रमों को नहीं देख रही है और जांच का आदेश देने से इनकार कर रही है.”
यह भी पढ़ें – मेहुल और विजय माल्या के बाद अब ये कारोबारी 5 हजार करोड़ हजम कर भागा विदेश
Comments are closed.