City Post Live
NEWS 24x7

MeToo पर सवाल सुनते ही राहुल गांधी ने ख़त्म कर दिया प्रेस कॉन्फ्रेंस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

MeToo पर सवाल सुनते ही राहुल गांधी ने ख़त्म कर दिया प्रेस कॉन्फ्रेंस

सिटी पोस्ट लाइव : मी टू के आरोपों में घिरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के खिलाफ कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है. जहां पार्टी लगातार उनके इस्तीफे की मांग को लेकर हमलावर है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर एक शब्द बोल रहें है.आज जब राहुल गाँधी राफेल के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहें थे उसी दौरान एक पत्रकार ने राहुल से जैसे ही #MeToo को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे टाल दिया.

 

पत्रकार ने उनसे एमजे अकबर को लेकर सवाल पूछा था जिस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. राहुल ने कहा कि -“यह कॉन्फ्रेंस सिर्फ राफेल डील को लेकर के है. राहुल ने सवाल को यह कह कर टाल दिया कि -” #MeToo गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है, इस पर हम अलग से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले को लगातार उठा रही है. यह कहते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी गई.

 

गौरतलब है कि एमजे अकबर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले देश के जाने-माने पत्रकार थे हाल ही में पत्रकार सबा नकवी और लेखिका गजाला वहाब ने अकबर पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहाब ने दावा किया था कि -“अकबर उन्हें ज़बरदस्ती अपने केबिन में आने के लिए कहते थे. यही नहीं उनकी डेस्क भी इसलिए चेंज कर दी गई ताकि वह उनकी केबिन के सामने ही बैठें और उन्हें जबरदस्ती छूने के मकसद से अलग-अलग टास्क के लिए अकसर बुलाते रहते थे.” पत्रकार के इस आरोप के बाद राजनीति भी गरमा गई। कांग्रेस जहां इस मद्दे को लेकर हमलावर है तो वहीं भाजपा अपने नेता के बचाव में कोई कसार नहीं छोर रही है.जाहिर है कि तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद लगातार एक के बाद एक इस तरह के कई मामला सामने आ रहा है.

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें – पटना के इस मनोकामना मंदिर में 106 साल से जल रही है पवित्र ज्योति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.