पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को दिल्ली बुलाया
सिटी पोस्ट लाइव, नई दिल्ली: भारत सरकार ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात उच्चायुक्त अजय बिसारिया को नई दिल्ली बुलाया है। राजनयिक स्तर पर ये भारत का एक कड़ा कदम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली बुलाया है। यदि भारत सरकार पाकिस्तान से अपने राजनयिक को वापस बुला लेती है, तो राजनयिक स्तर पर ये एक बड़ा कदम होगा। राजनयिक स्तर पर इसे किसी देश से संबंध खत्म करने के रूप में माना जाता है। शायद इसीलिए भारत ने अपने उच्चायुक्त को केवल इस मामले पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाया है। इससे पहले विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त मोहम्मद सुहैल को समन किया। विदेश सचिव ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने कड़े शब्दों में निंदा की और पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को रोकने को कहा। वहीं भारत सरकार ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर दिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के बयान को सिरे से नकार दिया है। जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘इंडिया आक्यूपाइड कश्मीर’ (आइओके) के पुलवामा में हमला गंभीर चिंता का विषय है। हमने घाटी में हिंसा के बढ़ रहे कार्यों की हमेशा निंदा की है। हम भारत सरकार और मीडिया द्वारा किसी भी बयान को अस्वीकार करते हैं, जो हमले की बिना जांच करे उसे पाकिस्तान से जोड़ना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 48 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली।
Comments are closed.