City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोल की कीमत 2 महीने के उच्च स्तर पर,4 दिन के बाद बढ़ाए गये दाम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बावजूद करीब 4 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. लगातार 4 दिन तक भाव स्थिर रहने के बाद आज शुक्रवार को दाम फिर बढ़े हैं. शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल की कीमतें 2 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंच गई हैं.

 

 

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77.13 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है,जो 8 जून के बाद सबसे अधिक भाव है, कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 80.09 रुपए हो गया है जो 8 जून के बाद सबसे अधिक है. इसी तरह मुंबई में भाव 84.57 रुपए और चेन्नई में 80.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में दाम 7 पैसे, कोलकाता में 9 पैसे और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. इसके साथ ही डीजल की कीमतों में भी लगभग इसी तरह की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को दिल्ली में डीजल का भाव 68.57 रुपए, कोलकाता में 71.41 रुपए, मुंबई में 72.80 रुपए और चेन्नई में 72.43 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 दिन से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है, अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और ब्रेंट क्रूड का भाव 72 डॉलर के नीचे आ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में आई गिरावट के बावजूद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगे चलकर तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती हो सकती है.

यह भी पढ़ें – फिल्म देखना अब होगा महंगा, 40 फीसदी तक बढ़ सकते हैं टिकट के दाम

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.