City Post Live
NEWS 24x7

फिर पेट्रोल-डीजल के दाम रुलाएगी जनता को,लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : फिर पेट्रोल-डीजल के दाम रुलाएगी जनता को,लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम.पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर आम जनता को रुलाने वाली है. सोमवार को लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल फिर 68 के पार पहुंच गया है. वहीँ सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.36 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में यह 83.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में 79.03 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. चेन्नई में यह 79.25 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीँ डीजल की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर 68.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में इसकी कीमत 72.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में 70.62 और चेन्नई में 71.85 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल मिल रहा है.

 

 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह इजाफा 30 मई को कीमतों में आई गिरावट के बाद देखने को मिला है.वहीं 4 जुलाई तक लगातार 9 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रही थीं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी उथल-पुथल की वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. इसके अलावा कमजोर रुपया भी इसकी एक वजह बन रहा है. गौरतलब है कि 5 दिन पहले 36 दिन बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे. इससे पहले ईंधन की कीमतें या तो घटीं या फिर ये स्थिर रहीं.

यह भी पढ़ें – नोएडा में सैमसंग ने लगाया दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.