बिहार में भीषण गर्मी के बीच देशभर में कई जगह मानसून की दस्तक
सिटी पोस्ट लाइव : मानसून ने देश के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है बावजूद इसके बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 6 जून तक तपिश से राहत मिलेगी. पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और मधुबनी को छोड़कर प्रदेश के शेष हिस्से में बादल छाए रहेंगे. गंगा के तटीय क्षेत्र और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्से में आंधी और बारिश की संभावना है. साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए वातावरण अनुकूल बना हुआ है. 10 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में धूल भरी आंधी गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी होने की बात कही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, धूल भरी आंधी बारिश बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर , मुजफ्फरनगर सहारनपुर जिलों में अगले दो दिनों में हो सकती है.
बता दें शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गया का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिन में उमस रहेगी. शाम के बाद हवा में नमी से रात में गर्मी से राहत मिलेगी. 7 जून से तापमान में वृद्धि हो सकती है.
Comments are closed.