City Post Live
NEWS 24x7

अब एटीएम खो जाने पर मिलेंगे 80 हजार से 4 लाख रुपए,पढ़ें पूरी खबर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अब एटीएम खो जाने पर मिलेंगे 80 हजार से 4 लाख रुपए,पढ़ें पूरी खबर

सिटी पोस्ट लाइव : आज के समय में अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाये तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसके बाद दूसरा एटीएम लेने पर काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक खुशखबरी दी है. एसबीआई ने अपने खाताधारकों को एटीएम पर विशेष ऑफर दी है. बैंक के ऑफर के अनुसार आपको एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. एटीएम कार्ड खोने पर आपको 80 हजार रुपए से लेकर 4,00,000 रुपए तक मिलेंगे.

 

एसबीआई ने अलग-अलग तरह के कार्ड धारकों के लिए अलग-अलग इंश्योंरेस राशि का प्रावधान बनाया है. कार्ड के खो जाने पर यह देखा जायेगा कि आपका कार्ड कौनसी कैटेगरी का था. इस नियम के अनुसार, अगर आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको 80 हजार से लेकर 4 लाख तक की बीमा राशि मिलेगी. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका एटीएम कार्ड खोने के बाद उसका गलत इस्तेमाल हुआ हो. वहीं बैंक ने पहली बार किसी हादसे में कार्ड धारक की मौत होने पर 20 लाख रुपए तक बीमा लाभ देने का फैसला किया है, ये राशि पहले 10 लाख रुपए थी जिसे बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक कर दी गई है.

 

इतना ही नहीं सरकारी बैंक एसबीआई ने हवाई यात्रा के दौरान डेबिट कार्ड होल्डर की मौत होने पर बीमा राशि को दोगुना कर इसे 20 लाख रुपए तक दिया है. वहीं गैर हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना में कार्ड धारक की मौत होने पर 2 से 10 लाख रुपए तक मिलेंगे. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि हादसे से पहले 90 दिन के भीतर कार्ड का इस्तेमाल एटीएम या पीओएस मशीन में किया गया हो. वहीं ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक में जाकर या उसकी वेबसाइट पर जाकर  विस्तृत जानकारी ले सकते है.

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.