मंत्री के घर छापेमारी पर भड़के केजरीवाल, कहा-नीरव, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर पर आज तरके इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। गहलोत के दिल्ली स्थित वसंत कुंजघर पर ये रेड की गई है। खबरों के मुताबिक आईटी ने गहलोत के दिल्ली और गुड़गांव के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस रेड से बौखलाए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि- ‘नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए?’वहीं, अपने मंत्री के घर एवं अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापों को लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताई है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है- राजनीतिक प्रतिरोध जारी है- ‘हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो सीबीआई, ईडी से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी !’वहीं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट किया है।
वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और आसपास के कम से कम 16 परिसरों पर करीब 30 अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की है जो अभी भी जारी है। खबरों की मने तो मंत्री गहलोत पर टैक्स चोरी से जुड़े एक मामले के चलते ये कार्रवाई की गई है। मंत्री के जिन घरों तलाशी ली जा रही है उनमे वसंत कुंज स्थित उनके घर सी-6/6172 भी शामिल है। वहीं केजरीवाल के द्वारा केंद्र पर लगाए गए आरोप पर दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी की हालत चोर मचाए शोर जैसी है।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट
Comments are closed.