सिटी पोस्ट लाइव :भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किया बदलाव,अब ऐसे होगी बुकिंग. भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़े बदलाव किये हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए हर रोज कुछ न कुछ बदलाव किये जा रहे हैं. अब औनलाइन टिकट बुकिंग से जुड़े कुछ नियमों में फिर से परिवर्तन किया गया है. अब रेल यात्री अपना टिकट यात्रा से 120 दिन पहले तक बुक करा सकते हैं, वहीँ सुबह आठ से दस के दौरान एक आईडी से दो टिकट बुक की जा सकती है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आईआरसीटीसी की वेबसाइट में कुछ नए फीचर जोड़े गए थे. हालांकि नई साइट का बीटा वर्जन ही पेश किया गया, इसमें यात्रियों के लिए वेट लिस्ट पीरियड का विकल्प भी उपलब्ध करवाया गया है. इन नए नियमों के अनुसार एक आईडी से 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं. आधार वेरिफाइड यूजर्स हर महीने 12 टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. इसके साथ ही यह कुछ नए नियम हैं :
- शेड्यूल टाइम से तीन घंटा देर होने की सूरत में अब यात्री रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं.
- अगर आप औनलाइन माध्यम से टिकट बुक करा रहे हैं, तो आपको फौर्म भरने के लिए सिर्फ 25 सेकेंड का वक्त मिलेगा. इसके अलावा कैप्चा और पेमेंट पेज के लिए 5 सेकेंड का अतिरिक्त वक्त मिलेगा.
- तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है इसका समय सुबह 10 (एसी कोच) बजे है. वहीं स्लीपर क्लास के लिए यह समय सुबह 11 बजे है. एक आईडी से सुबह 10 से 12 के बीच सिर्फ दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं.
- तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान एक बार में अधिकतम 6 बर्थ ही बुक की जा सकती है, जो कि दो स्टेशनों के बीच किसी विशेष यात्रा के लिए ही मान्य होगा.
Comments are closed.