सिटी पोस्ट लाइव : आईआईटी के 56वे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मोदी,1000 करोड़ की देंगे आर्थिक मदद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में आज शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर सबसे पहले मैं डिग्री पाने वाले देश-विदेश के विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं. बीते 6 दशकों की निरंतर कोशिशों का ही परिणाम है कि आईआईटी बॉम्बे ने देश के चुनिंदा उत्कृष्ट संस्थानों में अपनी जगह बनाई है.
छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं के सक्रीय योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने इस दौरान 1000 करोड़ की आर्थिक मदद से आईआईटी छात्रों को विज्ञान में सफलता पाने का आश्वासन भी दिया. यहां छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि – “पूरा देश आईआईटी छात्रों से प्रेरणा लेता है और विदेश में भी हमारे छात्र कामयाब हैं.पीएम मोदी ने कहा कि आईआईटी के छात्रों ने अच्छे स्टार्टअप की शुरुआत की है. इससे भारत के विकास को नई दिशा मिली है.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने आईआईटी बॉम्बे के छात्रों की तुलना हीरे से की.
पीएम ने इस दौरान कहा कि, – “मेरा आप सभी से भी इतना ही आग्रह है कि अपनी असफलता की उलझन को मन से निकालें और आकांक्षाओं पर फोकस करें. ऊंचे लक्ष्य, ऊंची सोच आपको अधिक प्रेरित करेगी, उलझन आपको प्रतिभा की सीमाओं में बांध देगा. सिर्फ आकांक्षाएं होना ही काफी नहीं है, लक्ष्य भी अहम होता है। यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है. आप में से अनेक साथी ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए यहां तक पहुंचे हैं.आपमें अद्भुत क्षमता है, जिसके बेहतर परिणाम भी आपको मिल रहा है.”
यह भी पढ़ें – देश भर के 3000 आश्रय गृहों का हुआ सोशल ऑडिट, 40 से ज्यादा हुए बंद – मनिका गाँधी
Comments are closed.