सिटी पोस्ट लाइव: 7th पे कमीशन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 2019 चुनाव को लेकर मोदी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है. ताकि अगले चुनाव में उनको इन सभी नीतियों का फायदा मिल सके. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि, लोकसभा चुनाव से पहले बेसिक पे बढ़ाएगी, पर कितना बढ़ाएगी इसे लेकर भ्रम है. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दावा है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करेगी.
आपको बता दें इस नीति के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे 3000 रुपए तक बढ़ जाएगी. फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़ाकर 3 टाइम्स किया जा सकता है. डीए की गणना करने वाले इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने ‘जी न्यूज’ डिजिटल से फोन पर कहा कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 टाइम्स करती है तो इसका अर्थ है कि बेसिक पे 18 हजार रुपए से बढ़कर 21 हजार रुपए हो जाएगी. 7वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को 18 हजार रुपए बेसिक पे मिल रही हैं. वह इसे बढ़ाकर 26 हजार रुपए करने की मांग कर रहे हैं. यह भी उम्मीद है कि मोदी सरकार रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 62 साल कर दे. इसका फायदा करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को होगा.
ख़बरों के मुताबिक़ वेतन बढ़ोतरी की घोषणा इसी माह होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को इसका ऐलान कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट में दावा है कि यह बढ़ोतरी नवंबर 2018 यानि दिवाली तक होगी. आपको बता दें कि मोदी सरकार सभी कर्मचारी की सैलरी ‘एट पार’ यानि एकसमान करना चाहती है. इससे उनमें असंतोष की भावना खत्म होगी. 7वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर अब सैलरी या पेंशन पे मैट्रिक्स के आधार पर तय होती है. पहले पे बैंड के आधार पर सैलरी बनती थी. हालांकि पे बैंड और पे मेट्रिक्स की व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद है कि इस माह के बाद इस पर अमल शुरू हो जाए.
यह भी पढ़ें – लोन लेना सस्ता होगा या महंगा? मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आज आएगा बड़ा फैसला
Comments are closed.