दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद बस स्टॉप से पकड़ा IS के 2 आतंकी
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल परवेज और जमशेद नाम के 2 आतंकवादियों को लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आतंकियों को गुरुवार के रात गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी ने शुक्रवार को बताया कि यह दोनों ही आतंकी इस्लामिक स्टेट इन जम्मू कश्मीर से सम्बंधितहैं। ISJK यह दावा कर रहा है कि वह इस्लामिक स्टेट का सहयोगी संगठन है।
पुलिस ने इन आतंकियों के पास से 2 पिस्टल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस को दिए बयान में आतंकियों ने बताया कि यह जब्त किए हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदे थे।
खबरों के अनुसार ये आतंकी कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है साथ ख़ुफ़िया एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं।
आतंकियों ने पुलिस की इन दोनों का दिल्ली में किसी हमले का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पहला लीडर उमर नजीर है और नंबर 2 पर आदिल थोकर है। वे दोनों ही आदिल थोकर के निर्देश का पालन कर रहे थे। दोनों आतंकियों को फिलहाल 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी परवेज के भाई की मौत जनवरी में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में हो गई थी। परवेज पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सदस्य था और बाद में उसने इस्लामिक स्टेट इन जम्मू कश्मीर का हिस्सा बन गया है।
Comments are closed.