“देश के कई हिस्सों में किसानों द्वारा जारी आंदोलन कांग्रेस की साजिश है”-गिरिराज सिंह
आपको बता दें कि किसानों का 10 दिवसीय आंदोलन एक जून से शुरू हुआ है,जिसके द्वारा किसान कृषि उत्पादों के लिए उचित मूल्य के साथ ही ऋण माफी की मांग कर रहे हैं.
सिटी पोस्ट लाईव : अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि – “देश के कई हिस्सों में किसानों द्वारा जारी आंदोलन कांग्रेस की साजिश है.” उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन का कुछ लोग ही समर्थन कर रहे हैं.” गौरतलब है कि किसानों का 10 दिवसीय आंदोलन एक जून से शुरू हुआ है,जिसके द्वारा किसान कृषि उत्पादों के लिए उचित मूल्य के साथ ही ऋण माफी की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले मोदी सरकार पर देश में रोजगार के अवसर पैदा नहीं किये जाने पर जमकर निशाना साधा था. जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि – ” जो लोग 30 हजार रुपए का पिज्जा खाते हैं, उन्हें 12 हजार रुपए की नौकरी नहीं दिखती है.” उन्होंने कहा कि – “मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं कि एक नौकरी कैसे पैदा की जाती है. जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी और इसके बारे में जानने के लिए रात के अंधेरे में कलावती के घर जाते हैं वह कहते हैं कि रोजगार नहीं है. मोदी सरकार की उपलब्धि का बखान करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ”हमने चार करोड़ लोगों को नौकरी दी. यह अलग बात है कि उनमें से 70 प्रतिशत नौकरियां 12,000 प्रति माह से कम वेतन वाली थी. बहरहाल अब राहुल गाँधी इस हमले का जवाब कैसे देते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें – अब ट्रेन से सफ़र कर रहे लोगों को भी मिलेंगी विमान जैसी सुविधाएं
Comments are closed.