City Post Live
NEWS 24x7

Article 370 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Article 370 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रस्ताव के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ दी है। इससे पहले संसद में कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बताया। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय एकता को जम्मू-कश्मीर द्वारा अलग करना, नेताओं क कैद करना, और हमारे संविधान का उल्लंघन करके आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।

आगे कहा कि ये राष्ट्र अपने पीपीपी द्वारा बनाया गया है, न कि देश के भूखंडों द्वारा बनाया गया। यह कार्यकारी शक्ति का दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता धारा 370 को हटाने के फैसला का विरोध कर रहे हैं। आगे कहा कि जिन्हें जम्मू-कश्मीर का इतिहास है, उन्हें कहा कि जिन लोगों को कांग्रेस और जम्मू कश्मीर का इतिहास नहीं पता। मुझे उनसे कोई लेना देना नहीं है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.