पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर चिदंबरम ने दिया सुझाव,कहा-“जीएसटी के दायरे में लाया जाये”
सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल- डीजल के दाम आसमान छु रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कीमत से आम जनता परेशान है. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के कीमत में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तले की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं. कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इनकी कीमतों में कमी लाने का एक सुझाव दिया है. पी. चिदंबरम ने कहा कि – “बढ़ती हुई किमत को केवल एक ही तरीके से कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर इसकी कीमत में कमी लाई जा सकती है”.
पी. चिदंबरम ने जीएसटी की मांग करते हुए कहा कि “- केंद्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में मिलकर काम करना है. ताकि इन उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाकर इनकी कीमत में कमी लाई जा सके. इसके बाद चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि “- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि ठीक नहीं है.पी. चिदंबरम ने बताया की करों में कटौती करने से कीमतों में काफी कमी लाई जा सकती है. पी. चिदंबरम ने कहा कि -“कांग्रेस मांग करती है कि पेट्रोल-डीजल को जल्द से जल्द जीएसटी के दायरे में लाकर जनता को राहत दी जाए. पी. चिदंबरम ने कहा कि केंद्र और राज्यों को एक साथ मिलकर इसे जीएसटी के दायरे में लाना का प्रयास करना चाहिए.नई दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई और दिल्ली में अब पेट्रोल 79.31 प्रति लीटर, डीजल 71.34 प्रति लीटर हो गया है. पिछले दस दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.”
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया और क्रूड की बढ़ती कीमतों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
यह भी पढ़ें – लगातार 10वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, पटना में पहुंचा 80 के पार
Comments are closed.