केंद्र सरकार 12 करोड़ फैमिली कार्ड प्रिन्ट कराएगी, 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री
सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव के पहले केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने में लगी है. ऐसे में मोदी सरकार की बहुचर्चित आयुष्मान भारत योजना भी लोगों तक पहुँच सके इसके लिए तैयारियां पूरी करने में जुटी है. नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन (AB-NHPM) द्वारा प्रस्तावित बिड डॉक्युमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के लिए सरकार लगभग 12 करोड़ फैमिली कार्ड प्रिंट कराएगी, जिनकी लाभार्थियों को हैंड डिलीवरी की जाएगी.
गांवों में आयुष्मान पखवाड़ा प्रोग्राम के तहत हेल्थ वर्कर्स लोगों के घर जाकर उन्हें ये कार्ड सौपेंगे. इन 12 करोड़ कार्ड्स में से सबसे ज्यादा लगभग 1.18 करोड़ कार्ड उत्तर प्रदेश के लोगों को उपलब्ध कराए जांएगे. हालांकि यह आंकड़ा अभी प्रस्तावित है और वास्तविक आंकड़ा बाद में सामने आएगा.
इस स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी. इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा. कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है.
Comments are closed.