सिटी पोस्ट लाइव : 2019 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. वही 2019 चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी इस बार सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद इसपर अपनी नज़र बनाए हुए हैं. जाहिर है सोशल मीडिया आज के समय में सबसे ताकतवर मीडिया है, और बात की जाये चुनाव की तो, सोशल मीडिया इसमें बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
ख़बरों के मुताबिक़ इसके लिए रविवार को दिल्ली में 50-60 सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने मीटिंग की. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी मौजूद थे. वहीं, पीएमओ ओएसडी, सोशल मीडिया हिरेन जोशी और ‘माई गवर्नमेंट’ के हेड अरविंद गुप्ता भी इस मीटिंग में शामिल हुए. आपको बता दें कि, अक्टूबर-नवंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. और उस से पहले ही बीजेपी और काग्रेस के बीच ‘साइबर वॉर’ शुरू हो गया है. इस मीटिंग के दौरान सरकारी स्कीमों को सोशल मीडिया पर कैसे प्रमोट करें और सोशल मीडिया पर विपक्ष के हमले से कैसे निपटा जाए जैसे मुद्दे पर चर्चा की गयी.
यह भी पढ़ें – 6 दिनों से उप राज्यपाल के कार्यालय में अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी
Comments are closed.