होटलों में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई, प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने हादसे में शिकार सभी मृतकों की पहचान की
सिटी पोस्ट लाइव : लखनऊ के दो होटलों में आग लगने की घटना में एक झुलसे शख्स के दम तोड़ने के बाद बुधवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर छह हो गया। घटना की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। आग मंगलवार सुबह एसएसजे इंटरनेशनल होटल में लगी और तुरंत ही उससे सटे होटल विराट इंटरनेशनल में भी फैल गई। आग ने दोनों होटलों की इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। एक अधिकारी ने बताया कि पांच शवों की पहचान कर ली गई है, आग में बुरी तरह जले महिला के शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
मृतकों की पहचान पटना के गणेश प्रसाद (55) और उनके बेटे, अलीगढ़ के प्रियांशू शर्मा (40), पुणे के संतोष माने (32) और कानुपर की डेढ़ साल की बच्ची मेहर के रूप में हुई है। मेहर की मां रानी की हालत गंभीर है और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में कानुपर के आसिफ, राय बरेली के इंद्र कुमार शुक्ला, पश्चिम बंगाल के सार्थक, दिल्ली के अमित पाठक और इलाहाबाद के सुभाशीष चटर्जी शामिल हैं। खतरे से बाहर होने के बावजूद 30-40 फीसदी से ज्यादा जलने के कारण वे गंभीर स्थिति में हैं।
घटना की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि दोनों होटल में सुरक्षा उपायों और अग्नि रोकथाम की कई कमियां पाईं गई हैं। पुलिस और अग्नि सेवा विभाग द्वारा क्षेत्र के अन्य होटलों की सुरक्षा जांच भी शुरू की गई है। दोनों होटलों के मालिक फरार हैं। होटल के मालिकों, प्रबंधकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 337, 338 और 304 (6) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Comments are closed.