City Post Live
NEWS 24x7

बैंक कर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल टली, लोगों ने ली चैन की सांस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बैंक कर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल टली, लोगों ने ली चैन की सांस

सिटी पोस्ट लाइव : बैंक कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को टाल दिया गया है. बता दे कि, ये हड़ताल 11 मार्च से होने थे. बैंक कर्मचारियों के संगठन यानि ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसोसिएशन (एआइबीईए) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, सकारात्मक प्रगति के कारण हड़ताल टालने का फैसला लिया गया.

गौरतलब है कि, बैंक कर्मियों के संगठनों के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस हड़ताल का आह्वान किया था. वही हड़ताल होने की स्थिति में होली के दौरान बैंकों की छुट्टियों और उसके बाद दूसरा शनिवार होने के कारण आठ से 15 मार्च तक पूरे आठ दिन बैंकों का कामकाज ठप हो जाता. जिसको ध्यान में रखते हुए बीते शनिवार को हुई बैठक में हड़ताल न करने कि घोषणा कि गयी.

बता दे कि, शनिवार को हुई इस बैठक में कर्मचारियों द्वारा कि गयी मांगों में सप्ताह में पांच ही दिन बैंक खोलने और वेतन में 15 फीसदी वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसके बाद आइबीए विभिन्न संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बातचीत के लिए राजी हो गयी है. वेतन वृद्धि को लेकर पहले भी बैंक कर्मचारियों के संगठन ने 31 जनवरी और एक फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल कर चुके हैं. होली के समय हो रहे इस हड़ताल से लोगों में काफी टेंशन का माहौल था. लगातार 5 दिनों के हड़ताल होने से आम जन-जीवन पर भी असर पड़ता. जिसके ध्यान में रखते हुए हड़ताल को टाला गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.