सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र रविवार को एक दस वर्षीय बच्चे कथित तौर पर टिकटॉक बनाते हुए खेल-खेल में फांसी पर झूल गया था, उसी बॉथरूम में सोमवार को बच्चे की मां भी फांसी के फंदे पर झूल गयी। नामकुम थाना के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि दस वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली थी, घटना के दिन उसकी मां रांची से बाहर थी, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद रेखा दादेल सोमवार को ओडिशा से रांची आई थी और इस बीच पुत्र वियोग में बाथरूम ने आज सुबह उसके भी आत्महत्या कर लेने की खबर मिली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर नामकुम थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को दस वर्षीय बच्चे बॉबी कुमार ने अपने घर के बाथरूम में रविवार को दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा है कि बॉबी ने खेल-खेल में फांसी लगा ली थी। बॉबी टिकटॉक वीडियो बनाया करता था।इधर बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद रेखा दादेल सोमवार को ओडिशा से रांची आई थ।उसी दौरान उसने जिस बाथरूम में उसके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उसी बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई।
Comments are closed.