देसी कट्टा और गोली के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : दुमका जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने दो अपराधियों को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक भाग निकला। दोनों अपराधियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के पंदनपहाड़ी गांव निवासी दिलीप किस्कू और भालसुमर पंचायत के ठाढी गांव निवासी अजीत कुमार हांसदा शामिल हैं। भागने वाले अपराधी का नाम जियाधर मांझी बताया जा रहा है। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार को एएसआई नित्यानंद भोक्ता पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान रामगढ़-नोनीहाट पथ पर जब बौड़िया पहाड़ के समीप पहुंचे तो देखा कि तीन युवक घुमावदार पुलिया के पास बैठे हैं। शक होने पर गाड़ी रोककर तीनों से पूछताछ करने लगो तो अंधेरे का लाभ लेकर एकत फरार हो गया, लेकिन दो पकड़े गये। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद किये गये। पकड़े गए अपराधी अजीत हंसदा ने बताया कि उसने पौड़ेयाहाट थाना के अमवार गांव स्थित अपने जीजा नरेश हंसदा के घर से देसी कट्टा लाया था। उसने बताया की उसके जीजा नरेश की मौत हो चुकी है।
सुनसान व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आए दिन लूटपाट
रामगढ़ -नोनीहाट पथ शाम होने के बाद काफी सुनसान हो जाता है। नोनीहाट से बौड़िया, सिंदुरिया, मोहनपुर और रामगढ़ आने वाले लोग इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं। सुनसान तथा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आए दिन अपराधियों द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है।
Comments are closed.