सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस मुख्यालय ने 8 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है.राज्य के 8 अनुमंडलों में नए डीएसपी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. बीएमपी के डीएसपी फैज अहमद खां को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. गोपालगंज के डीएसपी संतोष कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर, रेल पटना के डीएसपी मनोज कुमार को एसडीपीओ बाढ़, अपर पुलिस अधीक्षक पटना अजय कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी विनोद कुमार राउत को एसडीपीओ डेहरी ऑन सोन, एसटीएफ डीएसपी विनोद कुमार को एसडीपीओ आरा सदर, गया के एएसपी मनीष कुमार को एसडीपीओ औरंगाबाद और बीएमपी 13 के डीएसपी संतोष कुमार को अरेराज का एसडीपीओ बनाया गया.
गौरतलब है कि बालू खनन में संलिप्तता के आरोप में पालीगंज समेत चार अनुमंडल के एसडीपीओ को मुख्यालय बुला लिया गया था. इसके बाद से वहां एसडीपीओ का पद खाली चल रहा था. उन चार जगहों के अलावे अन्य खाली जगहों पर डीएसपी की प्रतिनियुक्ति कीगई है.गौरतलब है कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है.शराब का अवैध कारोबार भी बढ़ता जा रहा है.बेतिया में 16 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है.ऐसे में 8 अनुमंडलों में नए डीएसपी की तैनाती को कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.