स्कूल वैन पर गिरा हाई टेंशन तार ,दो बच्चे मारे गए 3 झुलस गए
सिटीपोस्टलाईव:.बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही एक वैन पर हाइटेंशन लाइन टूट कर गिर जाने से वैन में बिजली का करेंट दौड़ गया. इस हादसे में दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से झुलस गए.घायल बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस के अनुसार जब स्कूल वैन घटना छपरा जिले के बनियावल स्थित धोबवल गांव के नजदीक पहुंची , शाम तीन बजे वैन के ऊपर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया .यह वैन मिशन इन प्राइड ऑफ एजुकेशन स्कूल की थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीपुर के पास स्कूली वैन पर हाइटेंशन लाइन अचानक गिर पड़ी. अचानक हुए इस हादसे से बच्चों में चीख-पुकार मच गई.जबतक लोग उन्हें बचाते पांच बच्चे गंभीर रुप से झुलस चुके थे. स्थानीय लोगों ने बच्चों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने आदिति व रौशन को मृत घोषित कर दिया. दोनों की उम्र करीब 10 वर्ष बताई जा रही है. आदिति, बनियापुर की जबकि रौशन छितौनी का रहने वाला था। हादसे में घायल हुए तीन अन्य बच्चों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Comments are closed.