बैंक में रुपये जमा कराने आए व्यक्ति का झोला काटकर अपराधियों ने उड़ाए डेढ़ लाख
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में सहजानंद मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा कराने पहुंचे एक व्यवसायी के झाेेले में कट मारकर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांधीनगर निवासी एक व्यवसायी कुंदन कुमार साहू झोले में 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा कराने गया। व्यवसायी जब काउंटर पर पैसा जमा करने पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके झोले में 1 लाख 80 हजार की जगह अब केवल 30 हजार रुपये हैं। झोले को देखने पर पता चला कि झोले को नीचे से धारदार औजार से काटा गया है। व्यवसायी का कहना है कि वह बैंक के भीतर ही घटना का शिकार हो गया। कुंदन का दावा है कि जब वह रुपये जमा करने के लिए लाइन में लगे थे तबतक उनके बैग में रुपये मौजूद थे। घटना की सूचना मिलने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी बैंक पहुंचे और पड़ताल की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
Comments are closed.