City Post Live
NEWS 24x7

लेवी के लिए की गई थी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के एजीएम की हत्या

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लेवी के लिए की गई थी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के एजीएम की हत्या

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के लिए कोयला खनन और ट्रांस्पोर्टिंग का काम करने वाली त्रिवेणी सैनिक माइनिंग लिमिटेड के एजीएम गोपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है। सदर थाना में पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर इस आशय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कटकमदाग का मुखिया उदय साव है। मुखिया उदय साव कंपनी में ट्रांस्पोर्टिंग करने के लिए लगा हुआ था। साथ ही वह प्रति टन लेवी की राशि कंपनी से प्राप्त करना चाहता था। इसी को पूरा करने के लिए उसने मो. मुमताज से मिलकर गोपाल सिंह की हत्या को अंजाम दिया। डीएसपी ने कहा कि हत्याकांड के बाद कंपनी में दहशत फैलाकर अपनी योजना को पूरा करने का प्रयास साव ने किया। इस हत्याकांड में मसौढ़ी निवासी मुमताज अंसारी, सोनू पंडित और एक अन्य अज्ञात शूटर की सेवा ली गई। इस हत्याकांड के लिए उदय साव और सोनू पंडित के बीच राशि की बात हुई थी। इन्हीं दोनों को हत्याकांड की सुपारी की राशि की जानकारी है। हालांकि मुज्जमिल को खर्चे के लिए 10 हजार रुपये दिये गये थे।  उल्लेखनीय है कि मुज्जमिल को पुलिस ने रविवार रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया। सोमवार को मुमताज अंसारी उर्फ टेनी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की है। इस हत्याकांड में शामिल मुखिया उदय साव, शूटर सोनू पंडित, अंबेदकर गंझू एवं एक अज्ञात शूटर फरार है।

7 दिन पूर्व से ही की जा रही थी एजीएम की रेकी
त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के एजीएम गोपाल सिंह की हत्या के लिए 27 नवंबर से ही रेकी की जा रही थी। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुखिया उदय साव के निर्देश पर मुमताज अंसारी 27 नवंबर को ही हजारीबाग पहुंच गया था। मो. मुज्जमिल, शुभम व अनिल साव को हुरहुरू में लिए गए किराए के कमरे में रखवाया। इसी दिन शाम से मुमताज, मुज्जमिल एवं अंबेदकर गंझू मटवारी स्थित माधवन काॅम्पलेक्स के सामने से एजीएम गोपाल सिंह की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। 29 नवंबर को सोनू पंडित पहुंचा। उसे भी हुरहुरू में ही रखवाया गया। चार दिसंबर को घटना के दिन मुज्जमिल, अंबेदकर गंझू, सोनू पंडित मोटरसाइकिल से ऑटो में बैठे एजीएम का पीछा किया। विलंब हो जाने के कारण आते समय गोपाल सिंह की हत्या नहीं की जा सकी। जुल्लू पार्क में फ्लैट से बाहर आने के बाद पुनः ऑटो पर सवार होने के कारण अपराधियों ने अपने काम को अंजाम दिया और फरार हो गए।
पूर्व में भी दो हत्याओं का आरोपी है मुमताज 
एजीएम गोपाल सिंह की हत्या में शामिल शूटर मुमताज अंसारी पूर्व में भी हत्या के दो मामले में अभियुक्त है। मसौढ़ी थाना में कांड संख्या 577/17 एवं पुनपुन थाना कांड संख्या 193/18 मामले में वांछित अपराधी है। बताया गया कि यह बिजनौर उत्तर प्रदेश में पिट्टी मिस्त्री के रूप में काम करता था। इस हत्याकांड के खुलासे में सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, एएसआई संजय यादव, नसीम अख्तर सिद्दिकी, आरक्षी मनीष कुमार चंदेल सहित थाना के सुरक्षित बल ने सहयोग किया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.