सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने लूट लिया. मंगलवार को तीन अपराधी हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को धमका कर कैश काउंटर से करीब 9 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले. अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. इस मामले के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा हैं.
हालांकि मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की इस वारदात की सूचना शाहपुर बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा तत्काल स्थानीय थाने को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर किशोरराय, जगदीशपुर SDPO के समेत कई थानों की पुलिस दक्षिण बिहार बैंक पहुंचे. SP हरकिशोर राय द्वारा शाखा प्रबंधक से बैंक लूट के बारे में जानकारी ली गई.
SP हरकिशोर राय ने तब कहा था कि सभी सीमाओं को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है. एक टीम गठित कर सभी एंगल से जांच की जाएगी. इस लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दूसरी ओर इस घटना के बाद से ही बैंककर्मियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. वहां के लोगों के अनुसार अपराधी पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर आये थे. बैंक को लूट कर भागने के दौरान एक अपराधी का हेलमेट बैंक के नीचे सीढ़ियों पर गिर गया .
Comments are closed.