City Post Live
NEWS 24x7

आपका वोट आपका हक, आपकी आवाज है : नैन्सी सहाय

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आपका वोट आपका हक, आपकी आवाज है : नैन्सी सहाय
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर डीसी नैन्सी सहाय ने समाहरणालय परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नैन्सी सहाय ने कहा कि यह जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जायेगी। प्रयास किया जा रहा है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाय। उन्हें मतदान के लिए उन्हें प्रेरित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग देश के हर नागरिक का अधिकार है। मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर एक स्वच्छ सरकार चुन सकते है। उन्होंने सभी युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर उप विकास आयुक्त  शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस  रवि आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खालको, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा आदि उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.