City Post Live
NEWS 24x7

दानापुर में मनाया गया विजय दिवस समारोह, BRC के कई अधिकारी और जवान रहे मौजूद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

दानापुर में मनाया गया विजय दिवस समारोह, BRC के कई अधिकारी और जवान रहे मौजूद 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर में रविवार को विजय दिवस मनाया गया। इस  मौके पर अमर जवान शहीद स्मारक पर GOC मेजर जनरल मानस कुमार मुखर्जी और BRC ब्रिगेडियर कमाण्डेन्ट मनोज नटराजन ने  पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बीआरसी के अन्य आर्मी अधिकारीयो ने भी पुष्प चढ़ाकर सलामी दी। बताया जाता है कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के पूर्वी कमान के सेनानायक जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने पश्चिमी पाकिस्तानी सेना के सेनानायक अमीर अब्दुल खान नियाजी को लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिक के साथ भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था।
यह कार्रवाई भारतीय सेना की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सेना के द्वारा कराया गया यह सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। जिसके कारण पूर्वी पाकिस्तान में विश्व के 1 नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ इस युद्ध में बिहार बटालियन के छठी सातवीं आठवीं व दसवीं बटालियन ने हिस्सा लिया। इस युद्ध के दौरान बिहार रेजिमेंटल सेंटर के 62 जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को आहुति दे दी। जिसके सम्मान में युद्ध स्मारक वीर स्मृति का निर्माण 1974 में दानापुर रेजिमेंटल सेंटर में किया गया उसी के बाद से  16 दिसंबर 1971 से भारत पाक युद्ध को याद करते हुए आज के दिन वीर स्मृति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है।
दानापुर से निशांत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.