सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर में पुराने एनएच-33 से अतिक्रमण हटाने को लेकर पथ निर्माण विभाग बेहद गंभीर है। विभाग के अभियंता प्रमुख ने कार्यपालक अभियंता को विभागीय आदेश जारी करते हुए कहा है कि वह अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने सबसे पहले अधिक्रमित भूमि पर सरकारी बोर्ड लगाने का आदेश दिया है। पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने 05 मार्च को ही मुख्य अभियंता, राज्य के तमाम अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को पत्र जारी किया गया है। इसमें विशेषकर रामगढ़ जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी भूमि के संरक्षण के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तत्काल तैयार करें। जिले में सरकारी भूमि पर कई स्थानों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। कुछ जगह पर उसी भूमि की खरीद-फरोख्त भी जारी है। इसलिए विभागों के स्वामित्व की भूमि और परियोजनार्थ अधिग्रहित की गई भूमि की सूची तत्काल डीसी को उपलब्ध कराना है।
साथ ही निर्देश दिया गया है कि नेशनल जेनेरिक डॉक्युमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) वेबसाइट पर दस्तावेजों को अपलोड भी करना है। अभियंता प्रमुख ने कार्यपालक अभियंता को यह भी आदेश दिया है कि अधिग्रहित भूमि को रजिस्टर-टू में भी दर्ज कराना है ताकि पूर्व के भूस्वामी के नाम पर निर्गत होने वाला रसीद तत्काल बंद हो जाए। साथ ही उस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है, जिस पर पूरा विवरण दर्ज हो। अधिग्रहित भूमि पर अनाधिकृत प्रवेश भी वर्जित होगा। साथ ही उस जमीन का अनाधिकृत निबंधन और अनाधिकृत हस्तांतरण भी तत्काल बंद कराना है। अभियंता प्रमुख ने यह भी कहा है कि रामगढ़ डीसी को अधिग्रहित भूमि की सूची भी उपलब्ध करानी है ताकि वह भी अपने स्तर से रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, अभिलेखागार और बंदोबस्त पदाधिकारी को उसके बारे में अवगत करा सकें।
Read Also
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जानकारी सीधे डीजीपी को भेजें
पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने आदेश में कहा है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी सीधे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भेजें। सरकार के स्तर से डीजीपी को भी पत्र भेजा गया है, जिसके अनुसार अतिक्रमण से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाना है। अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठा है या उस पर कोई निर्माण कर रखा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
रामगढ़ के 18 व्यवसायियों ने पथ निर्माण विभाग की जमीन पर जमाया है कब्जा
रामगढ़ में पुराने एनएच-33 सांडी-बिजुलिया पथ पर 18 बड़े व्यवसायियों ने पथ निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा जमाया है। शहर के दामोदर नदी के पुराने लोहा पुल के पास पथ निर्माण विभाग ने जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस जमीन पर होटल, मॉल, शोरूम, हॉस्पिटल, मकान और यहां तक कि दुकानों का निर्माण भी कर लिया गया है। अतिक्रमण करने वालों में हीरो ग्लोब हीरो सर्विस, अखिलेश यादव, होटल शिवम इन, यादव कंपलेक्स, रोटरी क्लब, विनोद चौधरी, बीरू टप्पू, बलदेव रजवार, चामसिंग चौरसिया, गुलाम मुस्तफा अंसारी, शमीम अंसारी, तुलसी प्रसाद, तिलक मेवाड़, राम चंद्र साहू, अवधेश कुमार, रामगढ़ नर्सिंग होम, साईं हेल्थ केयर और तपन दा आदि शामिल हैं।
Comments are closed.