एमयू का 60वां स्थापना समारोह मनाया गया, जीबीएम कॉलेज द्वारा बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रधानाचार्य ने जताई उम्मीद
सिटी पोस्ट लाइव: मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 60वें स्थापना दिवस समारोह के सुअवसर पर माननीय कुलपति प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित मंचासीन सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावेद अशरफ को भगवान बुद्ध की प्रतिमा तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किए जाने पर जीबीएम कॉलेज के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
ज्ञात हो कि, एमयू के स्थापना दिवस समारोह में नैक मूल्यांकन में ग्रेड-बी प्राप्त कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया. ताकि वे अगले नैक मूल्यांकन में ग्रेड-ए को अपना लक्ष्य मानते हुए अपने महाविद्यालय की टीम के साथ अभी से ही अभीष्ट तैयारी करना प्रारंभ कर दें. कॉलेज की पीआरओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के अनुसार प्रधानाचार्य ने कुलपति के निर्देशानुसार कॉलेज के सभी फैकल्टीज से यह उम्मीद जताई है कि वे कॉलेज में होने वाली समस्त शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों का सही तरह से डॉक्यूमेंटेशन करना प्रारंभ कर दें, ताकि वर्ष 2022 में होने वाले अगले नैक मूल्यांकन में कॉलेज का प्रदर्शन बेहतर हो.
प्रो. अशरफ ने कॉलेज की सभी समितियों के प्रभारी सदस्यों, अधिकारियों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों को अभी से सक्रिय और सतर्क हो जाने की बात कहते हुए कहा कि, एमयू द्वारा उन्हें प्राप्त यह सम्मान दरअसल, पूरे महाविद्यालय परिवार की कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत और लगन का नतीज़ा है. उन्होंने पूरे कॉलेज के प्रति तहे दिल से आभार जताया.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.